Breaking

29 June 2022

नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय सम्मेलन: वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा आयोजन, पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल

 वाराणसी में अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। नई शिक्षा नीति पर होने वाले आयोजन के लिए सात से नौ जुलाई की तिथि लगभग तय हो चुकी है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का चयन आयोजन के लिए किया गया है। कुछ और जगहों को भी विकल्प के तौर पर रखा जा रहा है।


देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, आईआईटी, तकनीकी संस्थानों के निदेशकों के साथ ही कई शिक्षाविदों की ओर से नई शिक्षा नीति पर मंथन किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी के तीन दिवसीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की भी चर्चाएं हैं। प्रधानमंत्री कब आएंगे, इसकी कोई तिथि तय नहीं हो पाई है, लेकिन तैयारियां चल रही हैं।
शिक्षा मंत्रालय, यूजीसी की टीम के भी आने की संभावना
सम्मेलन में संस्थानों की ओर से आए सुझावों, नई शिक्षा नीति से जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा के साथ पूरा मसौदा तैयार किया गया है। साथ ही रोजगारपक पाठ्यक्रमों से छात्रों को जोड़ने, विश्वविद्यालयों में कला प्रदर्शनी, संगोष्ठी और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन के लिए शिक्षा मंत्रालय, यूजीसी की टीम के भी आने की संभावना है।
सात से नौ जुलाई के बीच कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के लिए सात से नौ जुलाई की तिथि को प्रस्तावित मानकर तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे और यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय ने सात से नौ जुलाई के बीच कार्यक्रम के संकेत दिए हैं और इसके लिए तैयारियों की रूपरेखा मांगी है।

No comments:

Post a Comment

Pages