ग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा समन जारी किये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि एक ईमानदार व्यक्ति आरोपों को रद्द कराने के लिए अदालत का रुख करता है।
मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में यह पूछे जाने पर कि क्या ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में परेशान करने के लिए तलब किया है, नड्डा ने कहा, ‘‘कभी आपने देखा कि कोई मुजरिम बोले कि वो बेईमान है। सजा हो जाती है, कई साल जेल हो आते हैं, वो हमेशा यही बोलते हैं कि गलती में हमें फंसा दिया।’’
No comments:
Post a Comment