Breaking

29 June 2022

मुख्यमंत्री ने रोपे नीम, बरगद और मौलश्री के पौधे

 जीवन दीप्ति चैरिटेबल सोसायटी के प्रतिनिधि भी हुए सम्मिलित


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में जीवन दीप्ति चैरिटेबल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ मौलश्री, बरगद और नीम के पौधे लगाए। सोसायटी के सर्वश्री अनिल खरे, सुरेश राय, श्रीकांत वले, लीलाधर बाथम, सुनील माहुरकर, श्रीमती सरिता शर्मा और श्रीमती ममता निगम पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।

सोसायटी मानव सेवा के साथ जन-सामान्य को पर्यावरण-संरक्षण की गतिविधियों के लिए प्रेरित करने, उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने और "मानव सेवा को माधव सेवा" मानते हुए विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय है।

पौधों का महत्व

मौलश्री को संस्कृत में केसव और हिन्दी में मोलसरी कहा जाता है। यह औषधीय वृक्ष है, जिसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। बरगद का धार्मिक महत्व है, साथ ही आयुर्वेद के अनुसार इससे कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसी तरह एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।

No comments:

Post a Comment

Pages