Breaking

30 June 2022

दीपेन्द्र को जीवित अवस्था में बोर से निकाला

 भोपाल:मध्य प्रदेश के छतरपुर के ओरछा रोड थाना अंतर्गत नारायणपुरा निवासी अखिलेश यादव के पुत्र दीपेंद्र यादव को बोर से निकाल दिया गया है। वह जीवित अवस्था में है और उसे परिवार के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ज्ञात रहे कि 5 वर्षीय दीपेंद्र जब खेत पर खेल रहा था तभी खुले पड़े बोर में जा गिरा।
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की। अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजोरा ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे दीपेन्द्र को जीवित स्वस्थ्य हाल में बोर से निकल लिया गया है। स्वास्थ्य  के लिए ऐम्ब्युलन्स से हॉस्पिटल ले जाया गया है। परिवार जन भी दीपेंद्र के साथ हैं।

बता दे कि पूरी रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग अपर मुख्य सचिव द्वारा की गई। वल्लभ भवन सिचूएशन रूम से बचाव कार्य का पर्यवेक्षण किया गया। सीएम शिवराज ने भी सतत रूप से बचाव कार्य की सूक्ष्मता से निरंतर मॉनिटरिंग की।

No comments:

Post a Comment

Pages