राज्यससभा में भारतीय जनता पार्टी के तीन मुस्लिम सदस्य थे। इस बार तीनों की विदाई हो गई और किसी की वापसी नहीं हो रही है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन तक भाजपा ने 22 सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए और उसमें किसी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम नहीं है। इस तरह राज्यसभा में भाजपा के एक सौ सदस्य होंगे, जिसमें एक भी मुस्लिम सदस्य नहीं होगा। लोकसभा में पहले से भाजपा के 303 सांसद हैं, जिनमें एक भी मुस्लिम नहीं है। हाल में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने किसी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारा था।
No comments:
Post a Comment