नई दिल्ली- कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं. सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस के अन्य कई नेता भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. सोनिया गांधी मई के महीने में राजस्थान के उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतिन शिविर में शामिल होने पहुंची थीं. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल हुए थे.
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिपोर्ट बुधवार यानी 1 जून को पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दी. उन्होंने बताया कि उन्हें (सोनिया गांधी) बीमारी के हल्के लक्षण नजर आ रहे थे और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. कांग्रेस नेता ने आगे बताया कि, सोनिया गांधी के दो से तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है. प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने की तारीख वही रहेगी. ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है.
No comments:
Post a Comment