कांग्रेस आलाकमान ने भले छत्तीसगढ़ में नेतृत्व का मसला सुलझा दिया है लेकिन जमीन पर अब भी तनाव है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनके नंबर दो मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच सब कुछ ठीक नहीं हुआ है। सिंहदेव का मानना है कि पार्टी आलाकमान ने उनके साथ अन्याय किया। वे अब भी इस बात पर अड़े हैं कि चुनाव के बाद तय हुआ था कि ढाई साल बघेल सीएम रहेंगे और उसके बाद ढाई साल के लिए सत्ता टीएस सिंहदेव के हाथ में दी जाएगी। ध्यान रहे सरकार के ढाई साल पूरे होने पर सिंहदेव ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था और तब छत्तीसगढ़ के विधायकों की कई बार दिल्ली में परेड हुई थी। अंत में बघेल अपनी सत्ता बचाए रखने में कामयाब हो गए।
No comments:
Post a Comment