हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों पर 10 जून को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। हरियाणा से कांग्रेस के 31 में से 28 विधायक गुरुवार दिल्ली पहुंचे। आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई हाईकमान के बुलावे के बावजूद नहीं आए।
दिल्ली पहुंचने वाले विधायकों की बैठक पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल ने हुड्डा निवास पर ली। तीन बजे पार्टी हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल भी विधायकों से मिले। उसके बाद 28 विधायकों को पहले बस से एयरपोर्ट लाया गया। उसके बाद उन्हें विमान के जरिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment