Breaking

14 July 2022

कर्मचारियों को अगस्त में 27000 से 2 लाख तक सैलरी

 नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अगस्त का महीना सौगातों भरा हो सकता है। अगले महीने की 3 तारीख को कर्मचारियों की झोली में एक साथ दो बड़े तोहफे आ सकते है। इसमें पहला 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया जाना और दूसरा फिटमेंट फैक्टर में 3.68 फीसदी इजाफा शामिल है। अगर डीए 4% बढता है तो कुल महंगाई भत्ता 38% हो जाएगा और सैलरी में 27000 का फायदा होगा।वही बेसिक सैलरी में 8000 की वृद्धि हुए तो यह 18000 से बढकर 26000 होगा।



ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों को 34% DA/DR का लाभ मिल रहा है और आगामी महीने में 4% और बढने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि AICPI Index मार्च, अप्रैल और मई के आंकडों में 1 से ज्यादा अंकों का इजाफा हुआ है, हालांकि अभी 30 जुलाई को AICPI Index 2022 के जून के आंकड़े आएंगे, इसके बाद स्पष्ट होगा की फाइनली डीए कितने प्रतिशत बढ़ेगा।यह 4% से 6% भी जा सकता है, अगर AICPI अंक 130 का आंकडा पार करता है।

आंकड़ों के जारी होने के बाद 3 अगस्त को पीएम मोदी की अध्यक्षता में बड़ी कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें महंगाई भत्ते पर फाइनल मोहर लगाई जा सकती है।इसे 1 जुलाई 2022 से लागू किया जा सकता है, ऐसे में 1 महीने का एरियर भी दिया जा सकता है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई संकेत या पुष्टि नहीं की गई है। अगर DA बढ़ता है तो कर्मचारियों की सैलरी में 27 हजार से 2.20 लाख तक की बढोतरी देखने को मिलेगी।इसका लाभ 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर डीए में 4% का इजाफा होता है तो ये 38 फीसदी पहुंच जाएगा और अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 8640 रुपए होगा।वही 56000 वाले कर्मचारी की सैलरी में 27312 का इजाफा होगा। अगर डीए 34% से बढ़कर 39% होता है तो 18,000 सैलरी वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 10 हजार रुपये तक मिलेगा। अगर 6 फीसदी वृद्धि से 40% होगा तो कर्मचारियों की सैलरी में 41000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। अगर न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है तो 40% की दर से वार्षिक महंगाई भत्ते में कुल वृद्धि 12960 रुपये होगी ।

वही अधिकतम मूल वेतन को 56900 रुपये पर देखा जाए तो वार्षिक DA में कुल वृद्धि 40968 रुपये होगी। मतलब 3414 रुपए मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 56900 रुपए की बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को साल का 273120 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा।वही श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव करते हुए मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की है, इसके तहत आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी।

फिटमेंट फैक्टर पर भी हो सकता है फैसला

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 अगस्त को होने वाली मोदी कैबिनेट बैठक में नए महंगाई भत्ते के साथ फिटमेंट फैक्टर पर भी फैसला हो सकता है। इस फैक्टर के कारण ही केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में ढाई गुना से अधिक की बढ़ोतरी होती है। वर्तमान में कर्मचारियों को 2.57 फिटमेंट फैक्टर मिल रहा है और कर्मचारियों इसे 3.68 फीसदी तक बढ़ाने की मांग कर रहे है। अगर मुहर लगती है तो 52 लाख कर्मचारियों को बेसिक सैलरी में 50000 तक लाभ मिलेगा हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई संकेत या अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।।

बता दे कि आखिरी बार 2017 में एंट्री लेवल बेसिक पे 7000 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 18000 रूपये की गई थी और अगर अब बढ़ती है तो यह सीधे 26000 होगी। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा।3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000 X 3.68 = 95,680) हो जाएगी यानि सैलरी में 49,420 रुपए लाभ मिलेगा। चुंकी 7वें वेतन आयोग में जो Pay matrix बने है वे Fitment factor पर बेस्‍ड हैं, ऐसे में कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में फिटमेंट फैक्टर का अहम रोल माना जाता है।

HRA Allowance पर फैसला?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर डीए बढता है तो HRA में भी वृद्धि की जा सकती है। चुंकी 31 फीसदी डीए होने पर HRA भी बढ़ गया था। अगर अब महंगाई भत्ता 38 से 40% होता है तो एचआरए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। फिलहाल यह 27 फीसदी है जिसे बढ़ाकर 30 फीसदी किया जाएगा लेकिन यह तभी होगा जब DA 50 फीसदी को पार कर जाएगा। डीओपीटी (DoPT) के एग्रीमेंट के अनुसार, जैसे ही डीए 50 फीसदी को पार करेगा, एचआरए 30, 20 और 10 फीसदी हो जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी श्रेणियों के हिसाब से 9 फीसदी, 18 फीसदी और 27 फीसदी की दर से HRA मिलता है। उम्मीद की जा रही है कि एचआरए में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Pages