बैतूल । नागपुर भोपाल सड़क मार्ग बारिश के चलते बंद हो गया है शाहपुर में माचना नदी उफान पर है सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है कई यात्री बसे भी खड़ी है।इधर सुखतवा का पुल भी बाढ़ में डूब गया है पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर आ रही है ।
बैतूल जिले में रविवार शाम से ही रुककर तेज बारिश का दौर जारी है जिले के ग्रामीण अंचलों के नदी नाले भी उफान पर है ।अति वर्षा के चलते जहाँ जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही किसान भी अति वर्षा से चिंचित नजर आ रहा है।खेतो में फसलें पानी के कारण पीली हो रही है ।वही कीटो का भी प्रकोप बड़ रहा है।जिले में औसत बारिश आधे से ज्यादा हो गई है ।दस विकास खण्ड से आई जानकारी के अनुसार जिले में आज सुबह तक 64 मिली मीटर से ज्यादा वर्षा दर्ज की है वही अब तक कुल 686 मिली मीटर बारिश हो गई है।
No comments:
Post a Comment