विधायक रामेश्वर शर्मा ने वार्ड 85 बर्रई एवं स्प्रिंग वैली में नागरिको के साथ दिवंगत कन्हैयालाल को श्रद्धांजली देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया । ज्ञात हो कि विगत दिवस राजस्थान के उदयपुर में दो आतंकियों द्वारा कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गयी थी । विधायक शर्मा ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है ।
01 July 2022
Home
विधायक रामेश्वर ने सैकड़ो नागरिको के साथ दिवंगत कन्हैयालाल को दी श्रद्धाजंलि
विधायक रामेश्वर ने सैकड़ो नागरिको के साथ दिवंगत कन्हैयालाल को दी श्रद्धाजंलि
विधायक रामेश्वर शर्मा ने वार्ड 85 बर्रई एवं स्प्रिंग वैली में नागरिको के साथ दिवंगत कन्हैयालाल को श्रद्धांजली देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया । ज्ञात हो कि विगत दिवस राजस्थान के उदयपुर में दो आतंकियों द्वारा कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गयी थी । विधायक शर्मा ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है ।
Tags
# हमारा भोपाल
Share This
About MP24X7
हमारा भोपाल
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
हमारा भोपाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment