Breaking

13 July 2022

टीआई हाकम सिंह पंवार के शूट एंड सुसाइड मामले में पुलिस ने महिला एएसआई रंजना खांडे को हिरासत में लिया

 भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ रहे टीआई हाकम सिंह पंवार के शूट एंड सुसाइड मामले में पुलिस ने महिला एएसआई रंजना खांडे को हिरासत में लिया है।



 रंजना को उज्जैन से पुलिस ने मंगलवार देर रात हिरासत में लिया। और वहां से इंदौर लेकर पहुंची। पुलिस को रंजना के उज्जैन से आगे जाने की सूचना मिली थी। रंजना पर सोमवार को ही पुलिस ने केस दर्ज किया है। इससे पहले मंगलवार को केस की एक अन्य आरोपी और हाकमसिंह की तीसरी पत्नी रेशमा को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Pages