Breaking

13 July 2022

भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं…

 -पूर्व विधायक ने कहां नौकरी से निकलवा दूंगा… तो जवाब में महिला एसडीएम ने कहां हिम्मत हो तो नौकरी से निकलवा के दिखा.. चल दफा हो यहां से…

– कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर साधा निशाना, वीडियो जमकर हो रहा वायरल



मध्यप्रदेश के उज्जैन भाजपा के पूर्व विधायक (BJP MLA) शांतिलाल धबाई और महिला एसडीएम (SDM) निधि सिंह के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक महिला एसडीएम को नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहे है, वहीं महिला एसडीएम भी पूर्व विधायक को जमकर लताड़ लगाते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियों के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
नेताओं की बदजुबानी और अधिकारियों द्वारा नेताओं को लताड़ लगाने के वैसे तो कई मामले इसके पहले भी सामने आ चुके है, लेकिन उसके बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, अब बड़नगर से पूर्व विधायक रहे शांतिलाल धबाई और महिला एसडीएम निधि सिंह के बीच तू-तू, मैं-मैं वाला वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व विधायक जहां एसडीएम को नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहे है, वहीं महिला एसडीएम भी दमदारी से जवाब देते हुए कह रही है कि हिम्मत हो तो नौकरी से निकलवा के दिखाओं… 
जो हो सके कर लेना चल दफा हो यहां से…
नेताओं की बदजुबानी और अधिकारियों द्वारा नेताओं को लताड़ लगाने के वैसे तो कई मामले इसके पहले भी सामने आ चुके है, लेकिन उसके बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, अब बड़नगर से पूर्व विधायक रहे शांतिलाल धबाई और महिला एसडीएम निधि सिंह के बीच तू-तू, मैं-मैं वाला वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व विधायक जहां एसडीएम को नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहे है, वहीं महिला एसडीएम भी दमदारी से जवाब देते हुए कह रही है कि हिम्मत हो तो नौकरी से निकलवा के दिखाओं… जो हो सके कर लेना चल दफा हो यहां से…
बताया जाता है कि यह मामला मंगलवार का है। वीडियो में पूर्व विधायक के धमकाने पर एसडीएम ने कहा- तमीज से बात करो… तू कौन होता है मुझसे पूछने वाला कि कितने दिन नौकरी करूंगी… हिम्मत है तो हटवाकर दिखा… चल निकलवाकर दिखा… दफा हो यहां से…।

यह है पूरा मामला…

बताया जाता है कि मंगलवार को बड़नगर शहर के बंगरेड इलाके के लोगों ने घरों में बारिश का पानी घुसने की शिकायत एसडीएम निधि सिंह से की थी, जिसमें बताया गया था कि मदन नागर के रास्ते में अवरोध लगाने से पानी घरों में भर रहा है। इस पर एसडीएम अमले के साथ मंगलवार को पानी निकासी में आ रही बाधा हटवाने पहुंची थीं। तभी पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई भी समर्थकों के साथ पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बड़नगर से केसुल के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। रास्ते के किनारे पूर्व विधायक के एक समर्थक का खेत है। इसमें भी पानी भरा था। पूर्व विधायक चाहते थे कि पहले इस खेत से पानी निकालें।

No comments:

Post a Comment

Pages