Breaking

01 July 2022

तीन-चार जुलाई को होगा महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र

मुंबई  महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथग्रहण के बाद शिवसेना अब अपने 39 बागी विधायकों के निलंबन के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। अपनी याचिका में शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को भी निलंबित करने की मांग की है। वहीं महाराष्ट्र विधायिका का दो दिवसीय विशेष सत्र 2 जुलाई से होगा। सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। सूत्रों ने बताया कि सत्र के दौरान विश्वास मत भी हो सकता है। 

तीन और चार जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र तीन और चार जुलाई को बुलाया जाएगा। दो जुलाई को स्पीकर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा, जबकि तीन जुलाई को मतदान होगा। वहीं विश्वास मत चार जुलाई को 

शिंदे के निलंबन मामले में तत्काल हस्तक्षेप नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट

शीर्ष अदालत ने कहा है कि वह शिंदे की अयोग्यता नोटिस के खिलाफ याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई नहीं करेगा। अदालत ने इसपर सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख सूचीबद्ध किया है। अदालत सभी मुद्दों की एक साथ जांच करेगी।होगा।



No comments:

Post a Comment

Pages