सरकार की योजना के मुताबिक अब स्कूलों में हर महीने मासिक आकलन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके तहत हर महीने टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में पढ़ाई- लिखाई की परंपरा बदली जा रही है। सरकार की योजना के मुताबिक अब स्कूलों में हर महीने मासिक आकलन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके तहत हर महीने टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इनमें से चार अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के पहले तक होंगे।
बाकी दो मंथली असेसमेंट इसके बाद यानी वार्षिक परीक्षा से पहले आयोजित किए जाएंगे। इससे अलग जहां पहले दो परीक्षाएं अर्द्ध वार्षिक और वार्षिक आयोजित होती थी, अब त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक और वार्षिक परीक्षा पद्धति से आकलन होगा। इन परीक्षाओं में अंक और ग्रेडिंग भी दी जानी है।
No comments:
Post a Comment