Breaking

19 September 2022

11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण



 एमपी के उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर (ujjain mahakal corridor video) का पहले चरण का काम पूरा हो गया है। इसका निरीक्षण करने सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसे लेकर पूरी तैयारी हो गई है। बैट्री कार के जरिए अधिकारियों के साथ सीएम ने पूरे महाकाल कॉरिडोर को देखा है। महाकाल कॉरिडोर का निर्माण भव्य तरीके से किया गया है। कॉरिडोर को देखकर पहली बार में आपकी नजरें नहीं हटेंगी।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक महीने के अंदर एमपी में यह दूसरा कार्यक्रम है। 17 सितंबर को वह कूनो नेशनल पार्क में आए थे, जहां उन्होंने चीतों को छोड़ा था। अब पीएम मोदी महाकाल की नगरी में आ रहे हैं। इसे लेकर वहां तैयारियां शुरू हो गई है। मालवा इलाके के लिए एक बड़ी सौगात है। काशी विश्वनाथ की तरह ही महाकाल की नगरी को भी सजाया गया है। कॉरिडोर बनने के बाद मंदिर के आसपास का पूरा लुक ही बदल गया है। साथ ही रात में लाइटिंग के बाद यहां का नजारा काफी भव्य दिखता है।

No comments:

Post a Comment

Pages