Breaking

17 September 2022

अमानतुल्लाह खान को 4 दिन की पुलिस कस्टडी

 


ACB की टीम ने शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर समेत चार ठिकानों पर रेड मारी थी. इस दौरान टीम को दो असलहे बरामद हुए थे. इनमें एक विदेशी पिस्टल थी, गैर लाइसेंसी थी. इस संबंध में अमानतुल्लाह खान के साथी हामिद अली खान और कौसर इमाम सिद्दकी को गिरफ्तार किया गया है. ACB ने कोर्ट को बताया कि हामिद ने बयान दिया है कि जो 12 लाख रुपये और जो पिस्टल मिले हैं, वे अमानतुल्ला ने रखने के लिए दिया था और कहा था कि जब इसका काम होगा आपको बताऊंगा.

दिल्ली पुलिस की ACB टीम ने शनिवार को ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की कस्टडी की मांग की लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी मंजूर की है. वहीं सुनवाई के इस दौरान ACB ने कोर्ट को बताया कि रेड के दौरान दो असलहे बरामद हुए थे. इनमें एक विदेशी पिस्टल थी, गैर लाइसेंसी थी. इस संबंध में अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली खान और कौसर इमाम सिद्दकी को गिरफ्तार किया गया है. ACB ने कोर्ट को बताया कि हामिद ने बयान दिया है कि जो 12 लाख रुपये और जो पिस्टल मिले हैं, वे अमानतुल्ला ने रखने के लिए दिया था और कहा था कि जब इसका काम होगा आपको बताऊंगा.

No comments:

Post a Comment

Pages