Breaking

16 September 2022

समरकंद की तैयारी में थे शहबाज शरीफ, इमरान ने बाजवा से की खुफिया मीटिंग



 पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के सबसे शक्तिशाली इंसान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से पिछले दिनों में दो बार बेहद गुपचुप तरीके से मुलाकात की है। पाकिस्‍तानी मीडिया ने खुलासा किया है कि एक मुलाकात राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी के आवास पर हुई है। वहीं दूसरी मुलाकात को इमरान खान के करीबी पूर्व आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज ने कराया है। कभी जनरल बाजवा को 'मीर जाफर' और 'गद्दार' कहने वाले इमरान खान के सुर इस मुलाकात के बाद से ही अब बदले हुए दिख रहे हैं। इमरान खान अब अपने आका रहे बाजवा को खुश करने वाले बयान दे रहे हैं। यह मुलाकातें ऐसे समय पर हुई हैं जब पीएम शहबाज शरीफ समरकंद में एससीओ शिखर सम्‍मेलन की तैयारी कर रहे थे। ऐसे में अब पाकिस्‍तान में बड़े खेल की अटकलें तेज हो गई हैं।

इमरान खान की हालत यहां तक हो गई कि उन्‍होंने बाजवा को एक और सेवा विस्‍तार देने तक का इशारों ही इशारों में ऑफर दे दिया। इमरान के अचानक पलटने से अब उनकी क‍िरकिरी हो रही है। इमरान खान के आलोचकों का कहना है कि पीटीआई नेता ने एक बार फिर से यूटर्न ले लिया है। इमरान खान सत्‍ता गंवाने के बाद से ही लगातार जनरल बाजवा पर निशाना साध रहे थे। उन्‍होंने कई रैलियों में पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख को मीर जाफर और गद्दार तक करार दे दिया था। इमरान खान की पार्टी ने तो कई बार बाजवा को लेकर सोशल मीडिया में ट्रेंड चलाया। अब इमरान खान के इस बदले रुख से लोग जहां भौचक्‍का हैं, वहीं यह भी कह रहे हैं कि क्रिकेटर से नेता बने 'नियाजी' को देर से ही सही अक्‍ल आ गई है।

No comments:

Post a Comment

Pages