Breaking

18 September 2022

लद्दाख में एक बड़ा मिलिट्री बेस बनाकर बैठे थे चीन के सैनिक, पीछे हटे तो गिरा दी इमारत




 भारत और चीन के बीच सीमा पर हालात सामान्य की ओर बढ़ रहे हैं। नई सैटेलाइट तस्वीरें इस बात की पुष्टि करती हैं कि चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स में एलओसी के पार कब्जे वाले स्थान से 3 किमी पीछे हट गए हैं। सैनिकों की वापसी एक संयुक्त सैन्य वापसी (डिसइंगेजमेंट) प्रक्रिया का हिस्सा है जिसके तहत चीन की सेना को एलएसी के पास एक बड़े मिलिट्री बेस को छोड़ना पड़ा। यह बेस ऐसे इलाके के पास था जहां 2020 में भारतीय सेना गश्त करती थी। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र में गश्त चौकी (पेट्रोलिंग प्वाइंट) 15 पर सैनिकों की वापसी प्रक्रिया का संयुक्त सत्यापन किया है।


No comments:

Post a Comment

Pages