Breaking

21 September 2022

अशोक गहलोत ने बुलाई विधायक दल की बैठक



कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजस्थान (Rajasthan) में भी हलचल शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज देर रात 10:00 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में प्रत्याशी हो सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अशोक गहलोत 26 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने जो बैठक बुलाई है उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कोई बड़ी जानकारी सामने आ सकती है. आज ही मुख्यमंत्री आवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए स्वागत भोज का भी आयोजन किया जा रहा है. स्वागत भोज के बाद विधायक दल की बैठक होगी. 

सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कल दिल्ली जाने का भी कार्यक्रम है. सीएम कल दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. मीडिया में अशोक गहलोत पहले ही अध्यक्ष बनने की बात से इंकार कर चुके हैं. वहीं तमाम कांग्रेसी राहुल गांधी को अध्यक्ष के तौर पर राजी करवाना चाहते हैं. हालांकि राहुल गांधी के चुनाव ना लड़ने की तस्वीर साफ हो गई है.

No comments:

Post a Comment

Pages