कांग्रेस अध्यक्ष (Congress Presiden) पद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी और आठ अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जाए सकेंगे। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) के चुनावी समर में उतरने का स्पष्ट संकेत देने के बाद यह संभावना प्रबल हो गई है कि 22 साल बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी का प्रमुख चुनाव के जरिए चुना जाएगा।
No comments:
Post a Comment