प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे से एक बेहद शानदार तस्वीर सामने आई है. पीएम मोदी गुरुवार (29 सितंबर) को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं. सूरत के बाद प्रधानमंत्री भावनगर (Bhavnagar) पहुंचे. इस दौरान पीएम ने रोड़ शो किया. पीएम का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. सड़क किनारे खड़े लोगों ने मोदी-मोदी के नारों के साथ पीएम के काफिले पर फूलों की बारिश की.
इसमें बड़ी बात ये रही कि इन लोगों में मुस्लिम समुदाय के भी काफी लोग शामिल रहे. पीएफआई पर बैन के बाद इस तस्वीर को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. केंद्र सरकार ने बीते दिन ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके सहयोगियों व मोर्चों पर पांच साल की अवधि के लिए प्रतिबंध लगाया है.
No comments:
Post a Comment