2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर अभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां एक तरफ बीजेपी के नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष भी महागठबंधन का प्लान तैयार कर रहा है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. इस बीच मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की अफवाह है. इसे लेकर जब बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने राखी सावत तक को लेकर तंज कस डाला.
दरअसल, हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा से सांसद हैं. उनसे जब सवाल किया गया कि क्या कंगना रनौत मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी? तो इस पर उन्होंने कहा, "बहुत अच्छी बात है. मेरा विचार भगवान पर निर्भर है. कोई और बेचारे मथुरा के जो सांसद बनना चाहेंगे, उसको तो आप बनने नहीं देंगे. आपको फिल्म स्टार ही चाहिए मथुरा में? राखी सावंत को भी भेज देंगे. वो भी बन जाएंगी."
No comments:
Post a Comment