17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव होने वाला है. अभी तक किसी ने भी औपचारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी को लेकर कोई दावा नहीं किया है, लेकिन बयानों की वजह से अटकलें जरूर तेज हो गई हैं. ऐसे ही बयान कांग्रेस नेता शशि थरूर की तरफ से भी आए हैं जिन्होंने अब सोमवार को अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. उस मुलाकात में क्या बात हुई, किन मुद्दों पर मंथन हुआ, स्पष्ट नहीं, लेकिन क्योंकि अध्यक्ष पद का चुनाव करीब है, ऐसे में इसके मायने जरूर निकाले जा रहे हैं. शशि थरूर क्या लड़ेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव? बताया जा रहा है कि शथि थरूर ने 10 जनपद पर सोनिया गांधी से मुलाकात की है. उनके साथ दीपेंद्र हुड्डा, जय प्रकाश अग्रवाल और विजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. अब मुलाकात के बाद जब मीडिया ने शशि थरूर से सवाल पूछने चाहे तो वे बिना कुछ बताए वहां से निकल गए. इसी वजह से राजनीतिक गलियारों में सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं, पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. वैसे इस समय शशि थरूर अपने बयानों की वजह से चर्चा में चल रहे हैं. उनके एक बयान ने इस बात को हवा दे दी है कि वे खुद भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. थरूर ने आगे बढ़कर इसे स्वीकार तो नहीं किया है, लेकिन संकेत जरूर दिया गया है.
No comments:
Post a Comment