रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच ही यूके की तरफ से एक बड़ी जानकारी दी गई है। यूके की तरफ से जानकारी दी गई है कि रूस की नौसेना ने अपनी काला सागर बेड़े में शामिल कुछ पनडुब्बियों को किसी और जगह पर तैनात करना शुरू कर दिया है। जानकारी में कहा गया है कि रूसी नौसेना ने किलो क्लास की पनडुब्बियों को इस डर से हटाया है कि कहीं यूक्रेन की लंबी दूरी के हथियार उन्हें निशाना न बना दें। मंगलवार को डेली ब्रीफिंग में ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस बात के बारे में बताया गया। मंत्रालय ने कहा कि ये पनडुब्बियां निश्चित तौर पर रूस की सीमावाले क्रास्नोदर कराई की तरफ भेजी गई हैं न कि क्रीमिया प्रायद्वीप में सेवस्तोपोल में स्थित रूसी नौसेना के बेस की तरफ इन्हें भेजा गया है।
रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि खतरे के अंदेशे के चलते स्थानीय सुरक्षा के स्तर में बदलाव किया गया है। यूक्रेन ने लंबी दूरी तक हमले करने की अपनी क्षमताओं में इजाफा कर दिया है और यही वजह है कि इन पनडुब्बियों को हटाया गया है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हाल के दो महीनों में बेड़े के हेडक्वार्ट्स और इसकी मुख्य नौसैनिक एयरफील्ड पर यूक्रेन की तरफ से हमले हुए हैं। मंत्रालय की मानें तो क्रीमिया में ब्लैक सी फ्लीट साल 2014 ही इस बात की गारंटी थी कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को इस प्रायद्वीप को यूक्रेन से अलग कर सकते हैं। यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता के चलते बेस की सुरक्षा पर फिलहाल खतरा है।
No comments:
Post a Comment