Breaking

16 September 2022

सस्ती मिलेंगी एंटीबायोटिक्स, वैक्सीन और कैंसर की दवाइयां

     


कोरोना महामारी के बाद बहुत से लोग बिना डॉक्टर की सलाह लिए दवाएं खरीदकर खाने लगे हैं। इनमें से कई दवाइयां ऐसी हैं, जिससे कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन (NLEM) की अपडेटेड लिस्ट जारी की है।


7 साल बाद आई है अपडेटेड लिस्ट

  • इससे पहले साल 2015 में नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन जारी की गई थी।
  • लिस्ट में 384 दवाओं को शामिल किया गया है। कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 4 दवाओं समेत 34 नई मेडिसिन को भी जोड़ा गया है।
  • इसका मतलब है कि इन दवाओं को सरकार ने बेचने और खरीदने की मंजूरी दी है। साथ ही 26 दवाओं को लिस्ट से बाहर भी किया गया है।


एसेंशियल मेडिसिन की लिस्ट में शामिल दवाइयों की कुछ प्रमुख कैटेगरी

1 एनेस्थेटिक्स, प्रीऑपरेटिव दवाएं और मेडिकल गैस

2 दर्द और पेलिएटिव केयर की दवाइयां

3 एंटी एलर्जिक और एनाफिलेक्सिस में यूज होने वाली दवाई

4 एंटीडोट्स और जहर का असर कम करने वाली दवाइयां

5 एंटीकॉन्वलेंट्स/ एंटीपीलेप्टिक्स

6 इंफेक्शन कम करने वाली दवाइयां

7 एंटीमाइग्रेन दवाएं

No comments:

Post a Comment

Pages