रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीग के इंदौर के होलकर स्टेडियम में प्रस्तावित मैच के लिए दिग्गज क्रिकेटरों के इंदौर आने का सिलसिला गुरुवार शाम शुरू हुआ। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, युवराज सिंह, शेन वाटसन और दिलशान सहित कई क्रिकेटर 17 से 19 सितम्बर तक खेले जाने वाले पांच मुकाबलों के लिए इंदौर पहुंच गए हैं। इंदौर आने के पूर्व फ्लाइट में बैठने के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया। जिसमें उन्होंने क्रिकेटरों का एक फ्रेम में फोटो लिया और लिखा है कि क्या आप मुझे इन तस्वीर में अंतरराष्ट्रीय रन और विकेट की संख्या बता सकते हैं।
No comments:
Post a Comment