Breaking

20 September 2022

तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपने की तैयारी में नीतीश कुमार? बिहार सीएम ने लगाया अफवाहों पर विराम

 


बिहार सरकार को लेकर चल रहे कयासों पर आज सीएम नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया है. नीतीश कुमार ने साफ किया कि वह फूलपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. बिहार में कयास लग रहे थे कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपने की तैयारी में हैं. लेकिन अब नीतीश ने खुद इन बातों पर विराम लगा दिया है. नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को साफ तौर पर कहा कि वह फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं. नीतीश बोले कि उनका मकसद बस विपक्षी दलों को एकजुट करने का है और वह इसी में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि तेजस्वी यादव आगे बढ़ें और अन्य नौजवान आगे बढ़ें और खुद के लिए उन्हें कुछ नहीं चाहिए.

खबरें थीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली की मंजिल तक पहुंचने के लिए यूपी का सियासी रूट पकड़ेंगे. ऐसे में यूपी के फूलपुर और मिर्जापुर लोकसभा सीट पर नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज थी. जेडीयू ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया था. JDU ने कहा था कि अभी लोकसभा चुनाव दूर है, लेकिन नीतीश को उत्तर प्रदेश में फूलपुर और मिर्जापुर से भी लोकसभा चुनाव लड़ने का निमंत्रण मिला है. लेकिन अब नीतीश ने खुद साफ कर दिया है कि वह वहां से लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार नहीं कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages