समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार यूपी में सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर रहते हैं। विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन पार्टी विधायकों के साथ पैदल मार्च करते हुए वह विधानसभा तक जा रहे थे लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। अखिलेश ने एक न्यूज एजेंसी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सीएम पर निशाना साधा है, जहां अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का एक मंदिर बना है।
र्व सीएम अखिलेश यादव ने न्यूज एजेंसी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'यह तो उनसे भी दो कदम आगे निकले। अब सवाल ये है कि पहले कौन?' अखिलेश ने परोक्ष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुलना करते हुए योगी आदित्यनाथ के लिए तंज कसने के अंदाज में यह बातें कहीं। मंदिर का निर्माण प्रभाकर मौर्य ने कराया है।
No comments:
Post a Comment