Breaking

01 October 2022

कोरोना से राहत! देश में आज दर्ज हुए 3,805 नए मामले, एक्टिव केस भी घटे

 


कोरोना संक्रमण से राहत मिलना जारी है। देश में आज नए कोरोना केस बीते दिन के मुकाबले और भी कम दर्ज हुए है। इस दौरान सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। हालांकि, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 26 संक्रमितों की मौत हो गई है और 3,805 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 5 हजार 69 कोरोना मरीज इस रोग से मुक्त हुए हैं। जिसके बाद में देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 38,293 हो गई है। और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.29 फीसदी है।

अबतक कुल मामले – 4 करोड़ 45 लाख, 91 हजार, 112
अबतक कुल मौतें – 5 लाख 28 हजार 655
अबतक कुल डिस्चार्ज – 4 करोड़ 40 लाख 24 हजार 164
अभी कुल एक्टिव केस – 38 हजार 293
अबतक कुल टीकाकरण – 218 करोड़ 68 लाख 45 हजार 847

भारत में पिछले 24 घंटों में 3,805 नए कोविड मामले सामने आए और 5,069 रिकवरी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 38,293 और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.29% है।

No comments:

Post a Comment

Pages