Breaking

02 October 2022

मल्लिकार्जुन खड़गे के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में किसे मिलेगा नेता प्रतिपक्ष का पद, ये हैं टॉप-3 नाम



 कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Election) लड़ रहे वरिष्ठ कांग्रेसी मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने पार्टी की नीति के तहत राज्यसभा से नेता प्रतिपक्ष (LoP in Rajya Sabha) के पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने से यह पद खाली हो गया है. अब इस पद पर कौन आसीन होगा, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. 

कांग्रेस के तीन नेताओं के नामों की चर्चा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने को लेकर है. कहा जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram, दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) या प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) में से कोई राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है. कांग्रेस ने इसी वर्ष मई में अपने उदयपुर चिंतन शिविर में पार्टी में 'एक व्यक्ति एक पद' का सिद्धांत लागू किया था. इसी सिद्धांत के चलते खड़गे को इस्तीफा देना पड़ा. 

राजस्थान कांग्रेस संघर्ष की वजह बना 'एक व्यक्ति एक पद' सिद्धांत! 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की बात जब उठी थी, तब भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सार्वजनिक तौर पर 'एक व्यक्ति एक पद' के सिद्धांत को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद, राजस्थान में नया सीएम बनाए जाने को लेकर प्रयास शुरू हो गए थे. हालांकि, इसके चलते पार्टी राज्य में राजनीतिक संघर्ष में उलझ गई और अशोक गहलोत अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गए. मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन के दौरान उनके प्रस्तावकों की सूची में अशोक गहलोत का भी नाम था. 

No comments:

Post a Comment

Pages