मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर बुधवार को दिल्ली में पदभार ग्रहण कर लिया। इसी के साथ खड़गे ने अपने भाषण में कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही। मगर खड़गे ने जिन बातों पर सबसे ज्यादा फोकस किया वो थी राजस्थान के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर के ब्लू प्रिंट को लागू करना और पार्टी में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाना। खड़गे के भाषण से यह साफ होता है कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस अध्यक्ष का फोकस पार्टी में युवाओं को मजबूती देने पर है। ऐसे में इसका राजस्थान पर क्या और कैसे असर पड़ेगा यह देखना रोचक होगा।
पहले जान लीजिए खड़गे ने अपने भाषण में क्या कहा...
खड़गे ने भाषण में कहा कि 'उदयपुर में जो ब्लू प्रिंट लागू हुआ था उसे लागू करने की जिम्मेदारी हम सब पर है। उदयपुर में हमने तय किया था कि युवाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। संगठन में 50 प्रतिशत पद 50 की उम्र से कम लोगों को देंगे। इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सशक्त किया जाएगा। ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खाली पदों को भरा जाएगा।'
खड़गे ने कहा कि 'उदयपुर संकल्प में जो निर्णय लिया है। पब्लिक इनसाइट डिपार्टमेंट, एआईसीसी इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट बनाए जाएंगे। सभी राज्यों में जल्द ही पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बनेगी।'
खड़गे के भाषण में उनका पूरा फोकस युवाओं पर था। साथ ही यह भी कहा कि देशभर में ब्लॉक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन में जो भी नियुक्तियां नहीं हुई हैं, उन्हें भरा जाएगा। ऐसे में अगर इसे राजस्थान के संदर्भ में देखा जाए तो कई मायने निकलते हैं। सियासी जानकारों का कहना है कि अगर पार्टी युवाओं वाला फॉर्मूला लागू करती है तो इसका बड़ा असर राजस्थान की राजनीति पर देखने को मिलेगा।
No comments:
Post a Comment