दिल्ली में MCD चुनाव के पहले कूड़े पर सियासत तेज हो गई है। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के गाजीपुर दौरे से पहले भाजपा और AAP के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। हंगामे के कुछ देर बाद केजरीवाल गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ देखने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 15 साल में कूड़े के तीन पहाड़ दिए। दिल्ली को कूड़े का ढ़ेर बना दिया। इस बार का MCD चुनाव कूड़े के मुद्दे पर होगा। CM ने चुनौती दी कि भाजपा बताए कि MCD में पिछले 15 साल में क्या काम किया?
भाजपा ने केजरीवाल गो बैक के नारे लगाए
भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले झंडे लेकर केजरीवाल गो बैक के नारे लगाए। पहले भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इसके तुरंत बाद आप कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। भाजपा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल गाजीपुर कूड़े पर पॉलिटिक्स कर रहे हैं।
केजरीवाल बोले- गृह मंत्री ने मुझे गालियां दीं
केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने दिल्ली में क्या काम किया, ये मुझसे पूछने की जरूरत नहीं है, दिल्ली के लोग ही बता देंगे। केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे गालियां दीं। मुझ पर दिल्ली MCD को फंड न देने का आरोप लगाया। मैं गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपने दिल्ली में MCD को कितना फंड दिया है? दिल्ली को केंद्र शासित प्रदेश कहकर अपनी जिम्मेदारी से वो दूर भागते हैं।
No comments:
Post a Comment