Breaking

16 October 2022

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने महेंद्र सिंह को बनाया प्रभारी, समीर उरांव होंगे सह-प्रभारी

 


त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी (BJP) ने बड़ा बदलाव किया है. बीजेपी ने रविवार (16 अक्टूबर) को डॉ. महेंद्र सिंह (Mahendra Singh) को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है. बीजेपी की ओर से कहा गया कि त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह को चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सांसद समीर उरांव (Samir Oraon) को सह-प्रभारी नियुक्त किया है.

अगले साल मार्च तक त्रिपुरा विधानसभा के चुनाव होने हैं. उससे पहले ही राज्य में सियासत तेज हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी ने नए प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं वहीं बीते दिन ही बीजेपी-आईपीएफटी सरकार के एक विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. 

गठबंधन सरकार के विधायक ने दिया था इस्तीफा

राइमा घाटी निर्वाचन क्षेत्र के आईपीएफटी विधायक धनंजय त्रिपुरा ने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपकर प्रद्योत किशोर देबबर्मन की पार्टी टीआईपीआरए मोथा में शामिल होने का एलान किया था. वह पिछले एक साल में पार्टी छोड़ने वाले आईपीएफटी के दूसरे विधायक हैं. एक साल पहले आईपीएफटी विधायक बृषकेतु देबबर्मा भी पार्टी छोड़कर टीआईपीआरए मोथा में शामिल हो गए थे. 

क्या है त्रिपुरा विधानसभा की स्थिति?

2018 के विधानसभा चुनावों में राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 36 सीटें हासिल की थीं जबकि आईपीएफटी (IPFT) ने आठ सीटें जीती थीं. धनंजय त्रिपुरा के इस्तीफे के साथ आईपीएफटी विधायकों की संख्या घटकर छह हो गई. कुछ दिन पहले ही बीजेपी (BJP) विधायक बरबा मोहन त्रिपुरा ने भी विधानसभा से इस्तीफा देकर मोथा (TIPRA Motha) का दामन थाम लिया था. जिसके बाद बीजेपी विधायकों की संख्या 35 हो गई. बीजेपी-आईपीएफटी सरकार के पास इस समय 41 विधायक हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages