भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के मामले में पिछला इतिहास दोहराए जाने की संभावना है। जिस तरह पिछले लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह का कार्यकाल समाप्त हो गया था लेकिन वे लोकसभा चुनाव और उसके बाद होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव तक अध्यक्ष बने रहे थे। उसी तरह इस बार लग रहा है कि जगत प्रकाश नड्डा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव तक या उसके बाद भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। अमित शाह के अध्यक्ष रहते नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया था और उन्होंने जनवरी 2020 में पूर्णकालिक अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था।
उस तरह से इस बार नड्डा के साथ कोई कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना नहीं है लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि नड्डा अध्यक्ष बने रहेंगे। नड्डा का कार्यकाल अगले साल जनवरी में समाप्त हो रहा है। भाजपा के संविधान के कोई मुताबिक कोई भी नेता लगातार दो बार अध्यक्ष रह सकता है। इस नाते उनके फिर से अध्यक्ष बनने के रास्ते में कोई तकनीकी बाधा नहीं है। सो, उन्हें चुनाव तक विस्तार मिल सकता है या तीन साल का एक और कार्यकाल मिल सकता है। पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं का मानना है कि अभी सब ठीक चल रहा है और नड्डा की टीम परफेक्ट संतुलन के साथ काम कर रही है। इसलिए संतुलन बिगाड़ने या बदलने की जरूरत नहीं है।
No comments:
Post a Comment