हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव के बीच बुधवार (19 अक्टूबर) को कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर (Shashi Tharoor) को बड़े अंतर से हराया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए मेरी शुभकामनाएं. उनका आगे का कार्यकाल फलदायी हो.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था. इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला था. चुनाव के नतीजे बुधवार (19 अक्टूबर) को जारी किए गए हैं. इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़े अंतर से शशि थरूर को मात दी है. 24 साल में पहली बार पार्टी को ऐसा अध्यक्ष मिला है जो नेहरू-गांधी परिवार से नहीं है.
No comments:
Post a Comment