Breaking

13 October 2022

हिरासत के बाद गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, केजरीवाल बोले- ये गुजरात के लोगों की जीत



 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में लिया था. कुछ घंटों बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. इस पर आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात के लोगों की जीत हुई.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते इन्हें गोपाल इटालिया को छोड़ना पड़ा. गुजरात के लोगों की जीत हुई." बता दें कि गोपाल इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के तलब किया था, जिसके बाद वे दिल्ली स्थित एनसीडबल्यू के दफ्तर पहुंचे थे. यहां से उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और फिर लगभग तीन घंटे बाद बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.


No comments:

Post a Comment

Pages