Breaking

17 October 2022

गहलोत ने नाम लिए बिना पायलट पर कसा तंज:बोले- बिना रगड़ाई के युवाओं को सबकुछ मिल गया, जल्दबाजी में ठोकर खाएंगे

 


कांग्रेस में चल रही खींचतान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों में सचिन पायलट पर तंज कसा है। गहलोत ने कहा- जिन्हें बिना रगड़ाई पद मिल गए, वे देश में फितूर कर रहे हैं। जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो इनके दिन भी अच्छे आएंगे। कोई रोक नहीं सकता। अवसर मिलेंगे। जल्दबाजी जितनी करेंगे, उतनी ठोकर खाते रहेंगे।

गहलोत सोमवार को अध्यक्ष चुनावों की वोटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने कहा- युवा शक्ति मेहनत कर सकती है, लेकिन अनुभव का कोई विकल्प नहीं हो सकता। अनुभव से ही गांव, कस्बा हो या पार्टी हो उसके आधार पर चलती है।

जो छोड़ गए वो अवसरवादी
युवाओं को तवज्जो नहीं मिलने पर कहा- जो लोग छोड़कर गए हैं, वे अवसरवादी लोग हैं। जो देश में फितूर कर रहे हैं। फितूर वे ही लोग कर रहे हैं, जिन्हें पहले मौका मिल गया।

कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो इनके दिन भी अच्छे आएंगे
गहलोत ने कहा- नौजवानों को सब्र करना चाहिए। जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो इनके दिन भी अच्छे आएंगे। कोई रोक नहीं सकता। अवसर मिलेंगे। जल्दबाजी जितनी करेंगे। उतनी ठोकर खाते रहेंगे। उनके लिए संदेश सही है। हमने काम किया था, हम चुनाव हार गए थे।

गहलोत ने कहा कि काम करते जाएंगे तो जब पार्टी के अच्छे दिन आएंगे, फिर इन्हें भी मौका मिलेगा। मेरी शुभकामनाएं उनके प्रति हैं। आज संकट का वक्त है, जमकर काम करें, पार्टी में रहकर काम करने से मान-सम्मान बढ़ता है।

अब कोई पार्टी छोड़ेगा तो हजार बार सोचेगा
युवा नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि जो माहौल अभी देश में बना हुआ है, राहुल गांधी की यात्रा के बाद, मैं समझता हूं कि अब कोई पार्टी छोड़ेगा तो हजार बार सोचकर छोड़ेगा।

पायलट बोले- हम सब मिलकर 2023 में सरकार रिपीट करेंगे
सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत की टिप्पणी पर सीधा कोई जवाब नहीं दिया। दिल्ली में पायलट ने कहा कि हर बार हम सरकार बनाते हैं, फिर हार जाते हैं। पर अब हमने प्रण लिया है कि हम सब मिलकर 2023 में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages