फ्रांस (French) के राजदूत इमैनुएल लेनिन (Ambassador Emmanuel Lenain) ने कहा कि रूस (Russia) बिना किसी उकसावे के हमला करता है. पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू (Interview) में फ्रांस के राजदूत ने रूस की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि रूस ने 4 यूक्रेनी क्षेत्रों (Ukrainian Regions) पर अवैध कब्जा कर लिया है, जो अंतरराष्ट्रीय कानून (international law) और यूक्रेन की संप्रभुता दोनों का गंभीर उल्लंघन है. युद्ध को खत्म करने के लिए रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के हालिया बयान का स्वागत करते हुए, फ्रांस के राजदूत (Emmanuel Lenain) ने कहा, "भारत और फ्रांस दोनों के नेता मास्को को बातचीत की टेबल पर लौटने के लिए मनाने का मिलकर काम कर रहे हैं."
फ्रांसिसी राजदूत इमैनुएल लेनैन ने कहा कि फ्रांस, भारत खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर यूक्रेन में युद्ध के परिणामों के प्रभाव को कम करने के तरीकों पर काम कर रहे हैं. यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर फ्रांसीसी राजदूत ने कहा कि हमें लगता है कि यह एक देश की तरफ से दूसरे देश पर बिना किसी उकसावे के खुलेआम हमला है. इमैनुएल लेनैन ने पुतिन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "हमें लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन साम्राज्यवाद के समय में लौटना चाहते हैं और हम यूरोप में कहीं और भी इससे बचना चाहते हैं."
भारत के रुख का फ्रांस के राजदूत ने स्वागत किया
यूक्रेन संकट पर भारत के रुख को लेकर फ्रांस के राजदूत ने कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम एक दूसरे के साथ खड़े हों और अंतरराष्ट्रीय नियमों की रक्षा करें. हम इस पर भारत के निर्णय का बहुत सम्मान करते हैं."
No comments:
Post a Comment