Breaking

18 October 2022

दाऊद-हाफिज पर पाकिस्तान की चुप्पी:इंटरपोल की मीटिंग में पत्रकारों ने पूछा- वांटेड आतंकी भारत को कब सौपेंगे

 


मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद को पाकिस्तान सरकार भारत को कब सौंपेगी? नई दिल्ली में इंटरपोल की बैठक में शामिल होने पहुंचे पाकिस्तान फेडरल एजेंसी (FIA) के डायरेक्टर ने इस सवाल पर चुप्पी साध ली। वे भारत के साथ प्रत्यर्पण संधि आगे बढ़ाने के सवाल पर भी कुछ नहीं बोले।

इंटरपोल जनरल असेंबली 25 साल के बाद भारत में हो रही है। पिछली बार भारत में यह बैठक 1997 में हुई थी। दिल्ली में यह बैठक 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगी और इसमें 195 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

PM मोदी बोले- ऑनलाइन से कट्टरता फैला रहे आतंकी
बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार, ड्रग्स की तस्करी, अवैध शिकार और संगठित अपराध को मानवता के लिए वैश्विक खतरा बताया। PM ने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए विश्व को एकजुट करने का समय आ गया है।

मोदी ने आगे कहा कि आतंकवाद सिर्फ भौतिक रूप से ही नहीं मौजूद है, बल्कि अब वह साइबर खतरों और ऑनलाइन कट्टरता से भी अपना दायरा बढ़ा रहा है।

इंटरपोल क्या है, कैसे काम करता है?
इंटरपोल अर्थात इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन एक ऐसी संस्था है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों की पुलिस के बीच तालमेल करती है।| इस संस्था में इंटरपोल के सदस्य देशों की पुलिस शामिल होती है। यह संस्था 1923 से काम कर रही है। इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के लियोन शहर में है।

दाऊद पर NIA ने रखा है 25 लाख का इनाम
NIA की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद गैंग के लोग पाकिस्तान के सपोर्ट वाले आतंकी संगठनों तक फंड पहुंचा रहे हैं। इस वजह से मुंबई, ठाणे और आसपास के इलाकों में फिरौती, सट्टेबाजी, बिल्डरों को धमकी और ड्रग्स का कारोबार बढ़ा है। पिछले महीने NIA ने दाऊद पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

No comments:

Post a Comment

Pages