बिहार के मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राज्य पर चुनावी रंग चढ़ चुका है और नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी है. अब बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बीजेपी के लिए प्रचार करने के निर्णय को लेकर उनपर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस दौरान चिराग पासवान को बच्चा बताया.
नीतीश कुमार ने सोमवार (31 अक्टूबर) को पटना में कहा कि चिराग पासवान अभी बच्चा है. कुछ-कुछ बोलते रहता है. उनके पिता रामविलास पासवान को न सिर्फ हमने सम्मान दिया बल्कि उनकी बहुत मदद की थी. वे अब नहीं रहे, यह बहुत दुःखद है.
क्या कहा नीतीश कुमार ने?
मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में चिराग पासवान बीजेपी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं. सीएम ने कहा कि चिराग पहले से ही बीजेपी के साथ हैं. वह सही कर रहा है. बीजेपी के बारे में कही गई हमारी बातें सही साबित हुईं. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को मतदान होना है.
No comments:
Post a Comment