Breaking

06 October 2022

कांग्रेस के हर्षद रिबाडिया बीजेपी में हुए शामिल, बोले- पीएम मोदी के काम से हूं प्रभावित

 


कांग्रेस नेता और विधायक हर्षद रिबाडिया गुरुवार को गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. पाटीदार समुदाय के नेता रिबाडिया ने दो दिन पहले ही गुजरात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. उन्हें यहां बीजेपी के राज्य मुख्यालय 'कमलम' में आयोजित एक समारोह में पार्टी में शामिल किया गया. गुजरात में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. 


प्रदेश बीजेपी के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने हर्षद रिबाडिया का पार्टी में स्वागत किया. इस समारोह में कांग्रेस के कई स्थानीय नेता भी बीजेपी में शामिल हुए. रिबाडिया ने मंगलवार को विधानसभाध्यक्ष निमाबेन आचार्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. बीजेपी में शामिल होने के बाद, पूर्व कांग्रेस विधायक हर्षद रिबाडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि वह केंद्र सरकार की 'किसान हितैषी' नीतियों और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने और उनकी मदद के लिए नयी प्रौद्योगिकियों को पेश करने जैसे कदमों से प्रभावित हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages