Breaking

02 October 2022

ऑक्सीजन की कमी से बिगड़ी मुलायम सिंह यादव की तबियत

 


यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को गुरुवार को मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) के आईसीयू में शिफ्ट कराया गया है. उनकी तबीयत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें देखने के लिए बेटेअखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और छोटी बहू अपर्णा यादव दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. अखिलेश कल ही दिल्ली से लौटे थे. वहीं भाई शिवपाल यादव और छोटे बेटे प्रतीक यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं.

मुलायम सिंह यादव के हेल्थ पर 10 अपडेट :

1. मुलायम सिंह यूरिन इन्फेक्शन से पीड़ित हैं.

2. उन्हें एक महीने पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

3. आज उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था. 

4. उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था.

5. ऑक्सीजन लेवल कम होने और ब्लड प्रेशर बढ़ने पर ICU में शिफ्ट किया गया.

6. मेदांता अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रेहान और सुशीला कटारिया की देखरेख में इलाज हो रहा है.

7. तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार का गुरुग्राम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

8. डॉक्टर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

9. अभी हालांकि अस्पताल से कोई हेल्थ बुलेटीन जारी नहीं किया गया है.

10. यूपी के डिप्टी सीएम ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.

No comments:

Post a Comment

Pages