Breaking

16 October 2022

राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस से चिट्ठी लिखकर कहा- ना लड़ें अंधेरी ईस्ट का उपचुनाव, डिप्टी CM ने दिया ये जवाब

 


मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट (Andheri East Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को पत्र लिखा है. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से गुहार लगाते हुए कहा कि आप इस सीट से चुनाव ना लड़ें. 

राज ठाकरे ने कहा, इस सीट पर रमेश लटके विधायक थे. उनके निधन के बाद रमेश की पत्नी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. मेरा आप से निवेदन है कि आप इस सीट से चुनाव ना लड़ें. ऐसा कर के आप उनकी पत्नी को विधायक बना सकते हैं और ये दिवंगत को श्रद्धांजलि होगी. वहीं, अब देवेंद्र फडणीस ने इस पत्र के जवाब में कहा कि, राज ठाकरे ने अच्छी भावना से मुझे पत्र लिखा है लेकिन फैसला मैं अकेला नहीं कर सकता है. पार्टी के सभी बड़े नेताओं और सीएम से बात कर फैसला लिया जाएगा. 


किसके बीच मुकाबला?


दरअसल, अधेंरी ईस्ट विधानसभा में तीन नवंबर को उप चुनाव होना है. सरकार ने उपचुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है. बीजेपी ने इस सीट पर व्यवसायी मुरजी पटेल को उम्मीदवार बनाया है. एकनाथ शिंदे गुट ने भी अपना समर्थन मुरजी को देने की घोषणा की है. रामदास आठवले की आरपीआई समेत अन्य सामाजिक संगठनों ने भी अपना समर्थन मुरजी को देने की बात की है. वहीं, उद्धव ठाकरे गुट की ओर से ऋतुजा लटके मैदान में उतरेंगी. इनके समर्थन में कांग्रेस, एनसीपी, समाजवादी पार्टी समेत भीम पार्टी है. ऐसे में साफ है कि इस सीट पर महाविकास आघाड़ी बनाम शिंदे गुट प्लस बीजेपी उम्मीदवार के बीच होगी. 


No comments:

Post a Comment

Pages