रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने फैजाबाद कैंट का नाम बदलकर अयोध्या कैंट रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इससे पहले यूपी की योगी सरकार फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर चुकी है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद 5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया था. इसके बाद से मंदिर का निर्माण चल रहा है. बता दें कि कोर्ट के फैसला आने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ श्रेत्र ट्रस्ट का गठन किया था. इसको देखते ही हुए ही फैजाबाद कैंट का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया गया है.
No comments:
Post a Comment