Breaking

01 October 2022

PM ने दिल्ली से यूरोप की कार ड्राइव की 5G तकनीक से किया रिमोट टेस्ट, दिल्ली से ऑपरेट किए स्वीडन में मौजूद कार के कंट्रोल

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में 5G मोबाइल सर्विसेस की शुरुआत की। इस दौरान PM ने नई दिल्ली में बैठकर यूरोप में मौजूद एक कार का रिमोट टेस्ट किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि PM मोदी अपने सामने लगे स्टीयरिंग से कार को कंट्रोल कर रहे हैं। सामने लगे स्क्रीन पर कार के व्हील्स का मूवमेंट दिखाई देता है।

दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री एरिक्सन कंपनी के बूथ पर पहुंचे थे। यहीं उन्होंने 5G टेक्नोलॉजी के जरिए फिजिकल तौर पर स्वीडन में मौजूद कार को ऑपरेट किया। 5G टेक्नोलॉजी के जरिए यूरोप में मौजूद कार के स्टीयरिंग कंट्रोल को दिल्ली से कनेक्ट किया गया था। इसके अलावा PM मोदी ने इस कार्यक्रम में कई टेक्नोलॉजीकल इनोवेशन का भी एक्सपीरियंस किया।

आकाश अंबानी ने PM को 5G डिवाइसेज का डेमो दिया
इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने JIO के पवेलियन में 5G डिवाइसेज को देखा। PM ने 'जियो-ग्लास' के जरिए वर्चुअल रियलिटी का रियल टाइम अनुभव लिया। उन्होंने इंजीनियर्स की टीम से एंड-टू-एंड 5G टेक्नोलॉजी के विकास की जानकारी भी ली। इस दौरान JIO टेलीकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने खुद PM मोदी को 5G डिवाइसेज का डेमो दिया। उनके पिता और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस दौरान मौजूद थे।

5G नेटवर्क इंटरनेट की रफ्तार को इतने गुना बढ़ा सकता है कि आज हम रोजमर्रा की जिंदगी में जो भी काम करते हैं, उसमें 80% काम और आसान हो जाएंगे। वीडियो, मूवी और गेमिंग की स्पीड बढ़ाना, रोबोटिक सर्जरी को 100% एक्युरेट बनाना या एक्सपर्ट्स को वर्चुअली कनेक्ट करना तो 5G के कुछ ही फायदे हैं। इंटरनेट की यह रफ्तार आपकी जिंदगी को बदल सकती है।

No comments:

Post a Comment

Pages