बिहार (Bihar) की महागठबंधन सरकार के मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने इस्तीफा दे दिया है. वह आरजेडी (RJD) कोटे से मंत्री बनाए गए थे. उन्होंने बिहार के कृषि मंत्री (Agriculture Minister) के पद से इस्तीफा दिया है. बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagada Nand Singh) ने सुधाकर सिंह के इस्तीफे की पुष्टि की है. सुधाकर सिंह जगदानंद के बेटे हैं.
बिहार में महागठबंधन की सरकार बने अभी दो महीने भी नहीं हुए, जब दूसरे मंत्री ने इस्तीफा दिया है. पिछले कुछ दिनों से वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में थे. सुधाकर सिंह एक बार पहले आरजेडी छोड़कर बीजेपी से भी चुनाव लड़ चुके हैं.
सुधाकर सिंह के इस्तीफे का कारण क्या है?
सुधाकर सिंह के इस्तीफे के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं. अफसरशाही को लेकर सुधाकर सिंह ने विवादित बयान दिया था, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार के साथ उनके मनमुटाव की खबर आई थी. वहीं, उनके पिता और आरजेडी अध्यक्ष ने तेजस्वी को सीएम बनाने को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद बवाल हुआ था.
No comments:
Post a Comment