Breaking

08 November 2022

हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी:हेल्थ कवर देगी सरकार, क्लास टू का 5 लाख, क्लास वन का 3 लाख तक कैशलेस बीमा

 


हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार कर्मचारियों, पेंशनरों के साथ उनके आश्रितों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना का RFP भविष्य ध्यान में रखते हुए डेट लाइन फिक्स करने जा रही है। CM मनोहर लाल खट्‌टर ने अधिकारियों को इसके लिए खास हिदायत दी है।

इस योजना के तहत 6 लाख 51 हजार से अधिक कर्मचारियों के परिवार को लाभ होगा। इनमें CLASS-1 के तहत हरियाणा के सरकारी व निगम कर्मचारियों के 3 लाख 43 हजार 746 परिवार, पेंशनर्स के 3 लाख 5 हजार परिवारों को यह लाभ मिलेगा।

एम्पैनल्ड अस्पतालों की होगी मैपिंग
योजना के तहत एम्पैनल्ड प्राइवेट अस्पतालों की भौगोलिक दृष्टि से मैपिंग सरकार करवाएगी। इससे सरकार के पास सभी जिलों में स्थित ऐसे अस्पतालों का रियल टाइम डेटा उपलब्ध हो सकेगा। इससे यह भी फायदा होगा कि इमरजेंसी में तत्काल मदद पहुंचाई जा सकेगी।


No comments:

Post a Comment

Pages