बाल दिवस के सुअवसर पर सामर्थ्य प्रयास समाज कल्याण एवं नारी उत्थान समिति द्वारा बरखेड़ा पठानी की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1031 में व क्षेत्र के प्रमुख आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को कलर पेन,ओर ड्राइंग कॉपी एवं फल वितरण कर बाल उत्सव मनाया गया, साथ ही बच्चो ने पोयम व मधुर गीत सुनाए आनंदमय इस
*बाल उत्सव के अवसर पर वार्ड क्रमांक 56 के लोकप्रिय पार्षद श्री नीरज सिंह जी, एवम सामर्थ्य प्रयास समिति के अध्यक्ष श्री लखन मेहरा जी, सचिव गौरव सहेले जी, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक प्रेम नारायण जी चौकसे जी समिति के , आंगनबाड़ी संचालिका श्रीमती दुर्गा जी, श्रीमती ज्योति जी, सदस्य श्री आशुतोष नामदेव जी, श्री अरुणरजक जी , श्री दीपक ठाकुर जी सहित समिति के सदस्यगण उपस्थिति रहे ।
No comments:
Post a Comment