केंद्रीय अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे के बीच कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को लोगों को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि वो झूठ की राजनीति करती है. साथ ही दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल के लोगों के लिए सुशासन और ईमानदारी से कई काम किए हैं.
हिमाचल के हमीरपुर में अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाई-बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) में नहीं बन नहीं रही इसलिए भारत जोड़ो यात्रा को डेढ़ महीने हो गए पर बहन (प्रियंका गांधी) यात्रा में शामिल नहीं हुईं. साथ ही उन्होंने राहुल को टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ यात्रा करने वाला बताया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार आएगी.
प्रियंका गांधी ने कांगड़ा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार (4 नवंबर) को कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जा रहे हैं. दूसरी ओर, बीजेपी नेता बगावत की कोशिश कर रहे हैं. इनको पता कि कांग्रेस की सरकार आ रही है.
No comments:
Post a Comment